नई दिल्ली, इटली के जिनोवा शहर में मंगलवार को पुल का एक हिस्सा गिरने से अबतक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली के प्रधानमंत्री गिउसेपे कोन्टे ने इसे आपातकाल की स्थिति घोषित कर दिया है। वहीं 12 महीने के लिए आपातकाल घोषित कर दिया गया है। वहीं इटली के परिवहन मंत्री डेनिलो टोनिनेली ने इस घटना को बड़ी त्रासदी करार दिया है। बताया जा रहा है कि पुल गिरने की यह घटना बारिश के दौरान हुई है। बताया जा रहा है कि जब पुल गिरा, तब उस पर 8 या 9 वाहन थे। राहत और बचाव कार्य जारी है और यह कोशिश की जा रही है कि मलबे के नीचे दबे लोगों को जिंदा निकाला जा सके, जिसकी संभावना अब बेहद कम है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया है. उन्होंने 93 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. एम्स की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज एम्स पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हालचाल जाना। गौरतलब है कि आज केजरीवाल का जन्मदिन है और वह 50 साल के हो रहे हैं। वाजपेयी के बिगड़ते स्वास्थ्य के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने आप कार्यकर्ताओं से जन्मदिन का जश्न नहीं मनाने का अनुरोध किया है।
लंदन
ब्रिटेन में बस से यात्रा कर रही महिला का नकाब में होना मुश्किल का सबब बन गया, जब ड्राइवर ने उसे डरावनी और खतरनाक करार दे दिया। पीड़ित महिला का कहना है कि उसके साथ ऐसे व्यवहार किया गया जैसे वह कोई आतंकी हो।
रायपुर: छत्तीसगढ़ में विपक्ष के नेता टीएस सिंह देव ने कहा है कि जिस तरह देवी सीता ने भगवान राम को चुना था उसी तरह विधानसभा चुनाव के बाद ‘स्वयंवर’ के जरिए कांग्रेस के मुख्यमंत्री का चुनाव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल से राज्य में सत्ता से बाहर चल रही कांग्रेस पार्टी राज्य में उसी तरह सरकार का गठन करेगी जिस तरह से भगवान राम ने 14 साल का ‘वनवास’ खत्म किया था. सिंह देव ने कहा कि उनकी पार्टी गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने और सत्तारूढ़ भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ गठबंधन के लिए तैयार है.
नई दिल्ली। शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन रहा। यह मानसून सत्र पांच दिनों तक चला। इस बार का मानसून सत्र सता पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामे और आपसी खींचातानी में ही कट गया। बता दें कि मानसून सत्र के आखिरी दिन भी सदन हंगामेदार रहा। सबसे बड़ी चिंता का विषय यह है कि आखिरी दिन सदन में दिल्ली में बढ़ते अपराधों और सीसीटीवी कैमरों को लगाने को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। इस हंगामे के बीच सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ महिला विरोधी होने के नारे लगे। दूसरी ओर भाजपा ने सीसीटीवी कैमरे लगाने में देरी के लिए आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया। बता दें कि सदन में बढ़ते हंगामें को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल और 280 की कार्रवाई पर रोक लगा दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोप का भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने तुरंत ही जवाब दिया है। पलटवार करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष को जब आंख मारने से फुरसत मिल जाए तब वह तथ्यों पर गौर कर लें। उन्होंने कहा कि दलितों का अपमान करना तो कांग्रेस की परंपरा रही है।
वॉशिंगटन
साइबर सुरक्षा और खुफिया विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा इस हफ्ते फिर से प्रतिबंध लगाए जाने के विरोध में ईरान साइबर हमले कर सकता है। ट्रंप द्वारा 2015 के परमाणु करार से कदम वापस खींचे जाने के बाद मई से ही ईरान की तरफ से साइबर हमले किये जाने को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है।
पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान द्वारा घोषित शपथ-ग्रहण की तारीख बेहद करीब है, लेकिन उनके प्रधानमंत्री बनने पर अभी भी संकट के बादल छाए हैं.
चेन्नै
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष मुथुवेल करुणानिधि के निधन से राज्य शोक की लहर है। राज्य के लोगों को जहां एक करिश्माई नेता के जाने का दुख है वहीं, एक बेटा अपने पिता से बिछड़ने का गम झेल रहा है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने एक नेता और कार्यकर्ता की भूमिका से आगे बढ़कर एक बेटे के नाते दिवंगत कलाईनार से उन्हें 'अप्पा' कहने की इजाजत मांगते हुए बेहद मार्मिक खत लिखा है।